मास्टेक (Mastek) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में मास्टेक (Mastek) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 225.10 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:47 बजे यह 1.31% की बढ़त के साथ 220.40 रुपये पर है। 

खबर है कि मास्टेक के निदेशक मंडल की बैठक में अधिकतम 250 रुपये प्रति शेयर के भाव से 54.50 करोड़ शेयरों तक की पुर्नखरीद (बायबैक) को मंजूरी दी है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2014)