शेयर बाजार में एल्कॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 25.85 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:55 बजे यह 7.40% की मजबूती के साथ 25.40 रुपये पर है।
गौरतलब है कि एल्कॉन की सब्सीडियरी कंपनी एलकॉन इपीसी प्रोजेक्ट्स को दिल्ली में गदरवारा सुपर थर्मल पावर के कोल हैंडलिंग संयंत्र के लिए एनटीपीसी (NTPC) से 246.78 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2014)