गुजरात गैस (Gujarat Gas) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में गुजरात गैस (Gujarat Gas) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 253.35 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:20 बजे यह 8.80% की मजबूती के साथ 241.70 रुपये पर है।

गुजरात गैस के निदेश मंडल की बैठक में कंपनी के साथ जीएसपीसी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क्स (GDNL), जीएसपीसी गैस (GSPC Gas), गुजरात गैस फाइनेंशियल सर्विसेज (GFSL) और गुजरात गैस ट्रेडिंग कंपनी (GTCL) के कंसोलिडेशन के लिए विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2014)