आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।  

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 108.20 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 3:20 बजे यह 8.10% की बढ़त के साथ 102.80 रुपये पर है। 

पिछले पाँच वर्षों में प्रमोटरों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 46.6% से बढ़ा कर 60.83% कर दी है।
गौरतलब है कि यह कंपनी बीएएसएफ (BASF), बेयर (Bayer), सिन्जेंटा (Syngenta), टारो (Taro), सैंडोज (Sandoz), डॉव केमिकल (Dow Chemical), डू पोन्ट (Du Pont), माइक्रो इन्कस (Micro Inks) और हंट्समैन (Huntsman) जैसी विश्वस्तरीय कंपनियों से जुड़ी हुई है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2014)