महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।  

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 79.95 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:22 बजे यह 1.65% की बढ़त के साथ 76.90 रुपये पर है। 

खबर है कि सुंदरम म्यूचुअल फंड ने ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में 15.02 लाख शेयर यानी 1.63% हिस्सेदारी खरीद ली है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2014)