हिंदुस्तान ऑर्गेनिक (Hindustan Organic) ने फिर छुआ ऊपरी सर्किट

शेयर बाजार में हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स (Hindustan Organic Chemicals) के शेयर में तेजी जारी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर ने आज फिर ऊपरी सर्किट छू लिया। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 4.95% चढ़ कर 10.60 रुपये पर चला गया। बीएसई में सुबह 11:24 बजे 4.95% की बढ़त के साथ 10.60 पर है।
कंपनी और एमआईडीसी के बीच मुंबई के प्लॉट को लेकर चर्चा जारी है। लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। कंपनी ने का कहना है कि एक बार अंतिम निर्णय हो जाने पर इसके बारे में एक्सचेंज को जानकारी दी जायेगी। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2014)