शेयर बाजार में सीएट (Ceat) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में बाजार खुलते ही कंपनी का सेयर 283.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:33 बजे यह 0.83% की बढ़त के साथ 280.95 रुपये पर है।
खबर है कि कंपनी के मुंबई के भांडूप संयंत्र का संचालन दोबारा शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि कंपनी के भांडुप रॉ मैटीरियल स्टोर में लगी आग की वजह से इसमें उत्पादन कामकाज अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2014)