शेयर बाजार में वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 255.60 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12 बजे यह 1.57% के नुकसान के साथ 260 रुपये पर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अधिसूचित किया कि वी-मार्ट में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) के जरिये कंपनी में विदेशी निवेश सीमा 24% तक पहुँच गयी है। इसलिए कंपनी में इस सीमा से आगे विदेशी निवेश संभव नहीं है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2014)