पेपर प्रोडक्ट्स (Paper Products) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में पेपर प्रोडक्ट्स (Paper Products) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 94.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:38 बजे यह 8.69% की मजबूती के साथ 90.70 रुपये पर है। 

खबर है कि पेपर प्रोडक्ट्स की प्रमोटर कंपनी ने फर्म में अपनी 3.01% की पूर्ण हिस्सेदारी हुतावेफा बीवी (Huhtavefa BV) को बेच दी है। यह सौदा 190.11 रुपये प्रति शेयर के भाव से किया गया है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2014)