मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1584.90 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 11 बजे यह 5.04% के नुकसान के साथ 1578 रुपये पर है। 

मारुति ने गुजरात परियोजना पर निदेशक मंडल के फैसले पर स्पष्टीकरण जारी किया है। मारुति सुजुकी ने कहा कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation) गुजरात परियोजना का संचालन करेगी। 
कंपनी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस संयंत्र में हरियाणा संयंत्र के मुताबिक ही उत्पादन की लागत तय होगी। मारुति सुजुकी का गुजरात संयंत्र न तो घाटे में रहेगा और ना ही ज्यादा मुनाफा कमायेगा। हालाँकि, कैपेक्स जुटाने के लिए सुजुकी को मुनाफा कमाना होगा। एमएसआईएल और सुजुकी मोटर के बीच उत्पादन समझौते की अवधि समाप्त हो जाने के बाद सुजुकी मोटर की परिसंपत्ति एक उचित मूल्य के साथ एमएसआईएल में हस्तांतरित हो जायेगी। 
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी और उसकी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के बीच प्रस्तावित गुजरात परियोजना के लिए हुए सौदे पर कंपनी के निवेशकों ने विरोध दर्ज कराया है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2014)