
ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह घरेलू बाजार में अस्थिरता रहने की संभावना है।
शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आये तीसरी तिमाही के जीडीपी (GDP) आँकड़ों का बाजार की चाल पर असर देखने योग्य होगा। मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस क्षेत्र के एचएसबीसी मार्किट परसेज मैनेजर सूचकांक पर भी बाजार की नजर होगी।
ऑटो कंपनियों के फरवरी माह के बिक्री आँकड़ों को लेकर भी बाजार सचेत रहेगा। इन सबके अलावा, घरेलू बाजार में विदेशी मुद्रा के बहिर्भाव और भारतीय रुपये की चाल पर भी निवेशकों की नजर होगी।
कमोडिटी कीमतों, विशेष रूप से कच्चे तेल की कीमतों पर बाजार का ध्यान रहेगा।
अगले सप्ताह वैश्विक स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण आँकड़ें जारी होंगे, जिनका भातीय बाजार पर असर देखने योग्य होगा। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2014)