शेयर बाजार में अतुल ऑटो (Atul Auto) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 310.95 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:25 बजे यह 3.84% की बढ़त के साथ 308 रुपये पर है।
गौरतलब है कि फरवरी 2014 में कंपनी की बिक्री 18% रही है। इस दौरान कंपनी ने 3,105 वाहन बेचे हैं, जो साल-दर-साल 19% की वृद्धि दर्शाता है। ध्यान रहे कि फरवरी 2013 में इसने 2,610 वाहनों की बिक्री की थी। यदि इस कारोबारी साल में अप्रैल-फरवरी की कुल बिक्री की बात की जाये तो अतुल ऑटो ने इस दौरान 34,343 वाहन बेचे हैं, जो साल-दर-साल 18% अधिक है। अप्रैल-फरवरी 2013 के दौरान इसने 29,010 वाहनों की बिक्री की थी। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2014)