शेयर बाजार में एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया (Astrazeneca Pharma India) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1285 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:10 बजे यह 13.15% की मजबूती के साथ 1257 रुपये पर है।
एस्ट्राजेनेका की बुधवार को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी के डीलिस्टिंग प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि एस्ट्राजेनेका के स्वीडिश प्रमोटरों ने डीलिस्टिंग का प्रस्ताव रखा था। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2014)