धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) के शेयर उछले

शेयर बाजार में धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।  

बीएसई में अब तक के कारोबार में बैंक का शेयर 35.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। आज बैंक के 21.36 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 0.69 लाख रही है। दोपहर 3:22 बजे यह 15.24% की मजबूती के साथ 34.40 रुपये पर है। 

धनलक्ष्मी बैंक के बोर्ड निदेशक मंडल की बैठक में प्रेफेरेंशियल आधार पर 39 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 59.65 मिलियन शेयरों के आबंटन को मंजूरी दे दी गयी है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2014)