भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के शेयर में मजबूती जारी

शेयर बाजार में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।  बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 205 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।

सुबह 11:10 बजे यह 2.38% की बढ़त के साथ 204.50 रुपये पर है।

गौरतलब है कि रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) ने भारती इन्फ्राटेल के साथ टावर शेयरिंग समझौता समझौता किया है। इस समझौते के तहत रिलायंस जियो देश भर में अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए भारती इन्फ्राटेल के दूरसंचार टावर बुनियादी ढाँचे का इस्तेमाल करेगी। 
रिलायंस जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सब्सीडियरी कंपनी है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2014)