सेरा सैनिटरीवेयर (Cera Sanitaryware) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में सेरा सैनिटरीवेयर (Cera Sanitaryware) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 855 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। पिछले छह महीनों में कंपनी का शेयर 70% तक चढ़ा है। दोपहर 12 बजे यह 7.45% की मजबूती के साथ 833 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि पिछले एक साल में सेरा सैनिटरीवेयर में प्रमोटरों ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ायी है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2014)