इंडियन ऑयल (Indian Oil) का शेयर गिरा

शेयर बाजार में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में दोपहर के कारोबार में कंपनी का शेयर बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर फिसल गया। दोपहर 12:56 बजे यह 0.84% की कमजोरी के साथ 253.05 रुपये पर है। 

खबर है कि ओएनजीसी (ONGC) और ऑयल इंडिया (Oil India) इंडियन ऑयल में 10% हिस्सेदारी 220 रुपये प्रति शेयर के भाव से खरीदेंगी। 
शेयर बाजार में ओएनजीसी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1 बजे यह 2.00% की बढ़त के साथ 306.25 रुपये पर है।
ऑयल इंडिया के शेयर में भी मजबूती बढ़ी है। बीएसई में यह 1.83% की बढ़त के साथ 479.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2014)