प्रिज्म सीमेंट (Prism Cement) के शेयर में तेजी

शेयर बाजार में प्रिज्म सीमेंट (Prism Cement) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 29.25 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। सुबह 11:09 बजे यह 2.21% की बढ़त के साथ 28.95 रुपये पर है। 

प्रिज्म सीमेंट ने मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा कोयला खदान में कोयले का उत्पादन शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि कंपनी ने कोयले खदान के संचालन के लिए सभी संवैधानिक मंजूरियाँ ले ली है। इस कोयला खदान से निकाले गये कोयले का इस्तेमाल मध्य प्रदेश के सतना जिले के सीमेंट संयंत्र में किया जायेगा। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2014)