सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) के शेयर भाव में गिरावट बनी हुई है। 

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 595.05 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 2:25 बजे यह 2.08%  के नुकसान के साथ 599.40 रुपये पर है। 

मीडिया खबरों के मुताबिक सन फार्मा मधुमेह के इलाज में सहायक ग्लूमेटजा (Glumetza) दवा की 2,528 बोतलें अमेरिकी बाजार से हटायेगी। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2014)