पेट्रोन इंजीनियरिंग (Petron Engineering) के शेयर में तेजी

ठेका मिलने की खबर के बाद से शेयर बाजार में पेट्रोन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन (Petron Engineering Construction) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 114.25 रुपये तक ऊपर चढ़ गया है। हालाँकि अभी इसकी तेजी में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:41 बजे यह 4.42% की बढ़त के साथ 112.10 रुपये पर है। 

कंपनी को अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से 54.70 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2014)