ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Autoline Industries) के शेयर में मजबूती जारी

शेयर बाजार में ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Autoline Industries) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।  

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 76.30 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। पिछले पाँच कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 14% तक चढ़ गया है। दोपहर 12 बजे यह 5.25% की मजबूती के साथ 73.20 रुपये पर है। 

खबर है कि 11 मार्च 2014 को होने वाली ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी की वित्त जरूरतों को पूरा करने के लिए फंड इकट्ठा करे के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2014)