शेयर बाजार में एचएमटी (HMT) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 32.75 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
दोपहर 12:55 बजे यह 2.86% की बढ़त के साथ 30.60 रुपये पर है।
खबर है कि भारत सरकार ने कंपनी की पुनर्जीवन और पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद कंपनी सरकार से 443.74 करोड़ रुपये के ऋण को इक्विटी शेयरों में रूपांतरित कर इनका आबंटन करेगी। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2014)