शेयर बाजार में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 207 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
सुबह 11:35 बजे यह 2.03% की बढ़त के साथ 203.40 रुपये पर है।
गौरतलब है कि कंपनी ने वर्तमान कारोबारी साल में अपना नौंवा 80.30 करोड़ रुपये का सिक्योरिटाइजेशन पूरा कर लिया है। कारोबारी साल 2013-14 में कंपनी का कुल सिक्योरिटाइजेशन 1,351.21 करोड़ रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2014)