वर्द्धमान टेक्सटाल्स (Vardhman Textiles) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में वर्द्धमान टेक्सटाल्स (Vardhman Textiles) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 343.75 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 12:20 बजे यह 3.55% की बढ़त के साथ 341.15 रुपये पर है। 

खबर है कि बैरिंग इंडिया (Baring India) ने वर्द्धमान टेक्सटाइल्स में अतिरिक्त 1% हिस्सेदारी खुले बाजार (ओपन मार्किट) के जरिये खरीद ली है। यह सौदा 25 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2014)