ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Autoline Industries) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज (Autoline Industries) के शेयर भाव में गिरावट बनी हुई है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 69 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:38 बजे 4.40% के नुकसान के साथ यह 69.50 रुपये पर है।

गौरतलब है कि 11 मार्च 2014 को हुई ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक में पूँजी जुटाने के विभिन्न माध्यमों पर विचार किया गया है, जिसमें अमेरिका की ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज इंक (Autoline Industries Inc) में विनिवेश का विकल्प भी शामिल है। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2014)