एशियाई शेयर बाजारों में आज सुबह मजबूती का रुख है। सिंगापुर निफ्टी (SGX Nifty) में भी मजबूती है।
जापान के निक्केई (Nikkei) में 0.47% की बढ़त है। हैंग सेंग (Hang Seng) में 0.43% की बढ़त है। शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 1.03% की मजबूती है। दूसरी ओर, ताइवान (Taiwan) के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.89% की कमजोरी है। स्ट्रेट टाइम्स (Straits Times) 0.14% नीचे है।
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में सिंगापुर निफ्टी बुधवार को निफ्टी के बंद स्तर के मुकाबले 49 अंक की बढ़त के साथ 6566 पर है। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2014)