डेन नेटवर्क्स (Den Networks) ने दिया स्पष्टीकरण

डेन नेटवर्क्स (Den Networks) ने शेयरों में आये उछाल के संदर्भ में स्पष्टीकरण जारी किया है।

डेन नेटवर्क्स ने कंपनी के शेयरों में आये उछाल पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ऐसी कंपनी के पास ऐसी कोई सूचना या जानकारी नहीं है, जिससे कंपनी के शेयरों पर प्रभाव पड़ा हो। 

गौरतलब है कि आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 2.92% की बढ़त के साथ 160.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2014)