गुजरात गैस (Gujarat Gas) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में गुजरात गैस (Gujarat Gas) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 245.95 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:38 बजे यह 2.80% की बढ़त के साथ 240.70 रुपये पर है। 

खबर है कि पीएनजीआरबी (PNGRB) ने गुजरात  के भावनगर जिले में प्राकृतिक गैस के वितरण नेटवर्क का निर्माण, संचालन और विस्तार (बीओटी) को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2014)