शेयर बाजार में एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया (Astrazeneca Pharma India) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 1172.40 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 3:05 बजे यह 9.40% की बढ़त के साथ 1167 रुपये पर है।
गौपतलब है कि 15 मार्च 2014 को एस्ट्राजेनेका फार्मा के निदेशक मंडल की बैठक में स्वीडन की एस्ट्राजेनेका फार्मास्युटिकल्स एबी (Astrazeneca Pharmaceuticals AB) के डीलिस्टिंग के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2014)