एनटीपीसी (NTPC) को मिली मंजूरी

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (National Thermal Power Corporation) ने निवेश योजना को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने झारखंड में लगभग 14,366,58 करोड़ रुपये की लागत से उत्तरी करनपुरा सुपर थर्मल पावर परियोजना को चालू किये जाने के लिए निवेश को मंजूरी दी गयी है।

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.73% की बढ़त के साथ 117 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2014)