मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1899.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:52 बजे यह 7.99% की मजबूती के साथ 1877.05 रुपये पर है। 

मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल की बैठक में गुजरात संयंत्र पर कंपनी छोटे शेयरधारकों से मंजूरी लेगी। कंपनी ने कहा है कि इस विवादास्पद संयंत्र पर कंपनी छोटे शेयरधारकों की मंजूरी के बिना सुजुकी सौदे पर किसी प्रकार का कदम नहीं उठायेगी। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2014)