एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 199.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:40 बजे यह 2.51% की बढ़त के साथ 198.25 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 में कंपनी ने 1,378 करोड़ रुपये के सिक्योरिटाइजेशन पूरा कर लिया है। कंपनी का 26.73 करोड़ रुपये का यह दसवाँ सिक्योरिटाइजेशन लेन-देन पूरा हुआ है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2014)