नेवेली लिग्नाइट (Neyveli Lignite) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (Neyveli Lignite Corporation) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 61.15 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:55 बजे यह 2.81% की बढ़त के साथ 60.30 रुपये पर है। 

खबर है कि 20 मार्च 2014 को हुई नेवेली लिग्नाइट की निदेशक मंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 10% की दर से अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2014)