शेयर बाजार में केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में बैंक का शेयर 244.35 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
हालाँकि अभी इसकी बढ़त में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:36 बजे 1.46% की बढ़त के साथ 242.85 रुपये पर है।
बैंक के निदेशकों की बॉड समिति ने बेसल-3 कंप्लेंट टायर 2 बॉड्स (सीरीज 2) जारी कर 1000 करोड़ रुपये जुटाने का निर्णय लिया है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2014)