सुनील हाइटेक (Sunil Hitech) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में सुनील हाइटेक इंजीनियर्स (Sunil Hitech Engineers) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 70.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:20 बजे यह 9.44% की मजबूती के साथ 67.25 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी की शेयर आबंटन समिति ने वारंट रूपांतरण के जरिये प्रमोटर समूह को 13.50 लाख शेयरों का आबंटन किया है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2014)