फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में फेडरल बैंक (Federal Bank) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 91.65 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।

दोपहर 12:40 बजे यह 6.57% की मजबूती के साथ यह 91.60 रुपये पर है। 

खबर है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के शेयरों में विदेशी सीमा निवेश (FII) की सीमा को बढ़ाने को मंजूरी दी गयी है। इस मंजूरी के बाद बैंक के शेयर में एफआईआई की सीमा 49% से बढ़ा कर 74% कर दी गयी है। जो कि तत्काल भाव से लागू होगा। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2014)