ओएनजीसी (ONGC) के शेयर में तेजी

शेयर बाजार में ऑयल ऐंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (Oil & Natural Gas Corporation) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 320.20 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1:42 बजे यह 3.85% की मजबूती के साथ 319.90 रुपये पर है। 

खबर है कि ओएनजीसी की आज होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए कंपनी के अंतरिम लाभांश पर फैसला लिया जा सकता है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2014)