माइंडट्री (Mindtree) ने पेगासिस्टम्स इंक (Pegasystems Inc) से मिलाया हाथ

माइंडट्री (Mindtree) ने एक रणनीतिक समझौता किया है। कंपनी ने कस्टम बीपीएम सॉल्युशंस के विकास के लिए पेगासिस्टम्स इंक (Pegasystems Inc) से हाथ मिलाया है। 

 

गौरतलब है कि कस्टम बीपीएम सॉल्युशन पेगासिस्टम्स कंपनी की "बिल़्ड फॉर चेंज" तकनीक के आधार पर तैयार किया जायेगा।

कंपनी की यह खबर सोमवारा को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.68% के नुकसान के साथ 1381.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2014)