भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के शेयर लुढ़के

शेयर बाजार में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 190.60 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 11:35 बजे यह 2.15% के नुकसान के साथ 193.40 रुपये पर है। 

कंपनी के शेयरों में ब्लॉक सौदे हुए हैं। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2014)