यूनिटी इन्फ्रा (Unity Infra) के शेयर में उछाल

शेयर बाजार में यूनिटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (Unity Infraprojects) के शेयर भाव में शानदार तेजी का रुख बना हुआ है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 22.45 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:50 बजे यह 7.11% की मजबूती के साथ 21.85 रुपये पर है। 

खबर है कि यूनिटी इन्फ्रा के निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी के कॉर्पोरेट डेट रिस्ट्रक्चरिंग (सीडीआर) को मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2014)