शेयर बाजार में अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 190.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
दोपहर 12:50 बजे यह 1.72% की बढ़त के साथ 189.55 रुपये पर है।
गौरतलब है कि गुजरात और दिल्ली उच्च न्यायालयों ने होल्सिम इंडिया (Holcim India) के साथ अंबुजा सीमेंट के विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2014)