लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) के शेयर उछले

लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 69.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।

दोपहर 12 बजे यह 4.23% की मजबूती के साथ 69 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि बैंक ने 10 रुपये की मूल कीमत के 505 करोड़ रुपये तक के शेयरों के राइट इश्यू के लिए ड्राफ्ट पत्र सेबी (SEBI) के पास जमा कराया है। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2014)