काइटेक्स गारमेंट्स (Kitex Garments) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में काइटेक्स गारमेंट्स (Kitex Garments) के शेयर भाव में शानदार तेजी बनी हुई है।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 40% से अधिक चढ़ गया है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 120.75 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 1 बजे यह 17.43% की मजबूती के साथ 127 रुपये पर है। 

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 21 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल कंपनी को 8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय बढ कर 142 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 91 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2014)