यूनिटेक (Unitech) के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है। बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 15.56 रुपये तक ऊपर चढ़ गया।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 8% से अधिक चढ़ चुका है। दोपहर 3:10 बजे यह 5.70% की बढ़त के साथ 15.38 रुपये पर है।
खबर है कि यूनिटेक समूह की कंपनी यूनिटेक कॉर्पोरेट पार्कस पीएलसी (UCP) की सब्सीडियरी कंपनी केंडर इन्वेस्टमेंट (Candor Investment) के अधिग्रहण के लिए किसी तीसरी पार्टी से बातचीत की प्रक्रिया में है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2014)