रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर भाव में मजबूती बनी हुई है।

बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 73.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 3:08 बजे यह 2.23% की बढ़त के साथ 73.25 रुपये पर है। 

रिलायंस पावर ने 3,960 मेगावाट सासन अल्ट्रा मेगा बिजली संयंत्र की 660 मेगावाट चौथी इकाई का बॉयलर क्रियाशील हो गया है। इसके बाद अब सासन की कुल क्षमता बढ़ कर लगभग 2,700 मेगावाट हो गयी है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2014)