रैडिको खेतान (Radico Khaitan) के शेयर ने छुआ निचला सर्किट

शेयर बाजार में रैडिको खेतान (Radico Khaitan) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने लगातार तीसरे दिन निचले सर्किट को छू लिया।

पिछले पाँच कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 20% तक लुढ़क गया है। सुबह 11 बजे यह 4.98% के नुकसान के साथ 116.50 रुपये पर है। 

खबर है कि जापान की कंपनी संट्री होल्डिंग्स (Suntory Holdings) रैडिको खेतान के साथ किये गये सौदे को खत्म कर सकती है। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2014)