लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 191.65 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:33 बजे यह 13.91% की मजबूती के साथ 186.75 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में लिबर्टी शूज का मुनाफा बढ़ कर 4 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 0.97 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में शानदार बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जनवरी-मार्च 2014 को कंपनी की कुल आय 34% बढ़ कर 142 करोड़ रुपये रही है, जो की बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 106 करोड़ रुपय दर्ज हुआ था। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2014)