एसीसी (ACC) का शेयर लुढ़का

निराशाजनक तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में एसीसी (ACC) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1305 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 10:24 बजे यह 2.88% की कमजोरी के साथ 1309 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 9% घटा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 400 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 438 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। इस दौरान आज कंपनी की कुल आय 3% बढ़ कर 3027 करोड़ रुपये रही, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 2951 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2014)