सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में सेंचुरी टेक्सटाइल्स ऐंड इंडस्ट्रीज (Century Textiles & Industries) के शेयर भाव में शानदार तेजी दिख रही है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 411 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11 बजे यह 13.46% की मजबूती के साथ 403.40 रुपये पर है। 

आज कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में फंड जुटाने के प्रस्तावों पर भी विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 05 मई 2014)