शेयर बाजार में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज (Financial Technologies) के शेयर भाव में गिरावट बनी हुई है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 285.70 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का सेयर 9.3% तक गिर गया है। दोपहर 12:20 बजे यह 4.81% के नुकसान के साथ 286.25 रुपये पर है।
फाइनेंशियल टेक ने 10 मई तक एमसीएक्स (MCX) में अपनी 24% हिस्सेदारी बेचने के फैसले को स्थगित कर दिया है। खबर है कि अभी तक नीलामी में हिस्सा लेने वाली कंपनियों ने नीलामी बोलियाँ जमा नहीं करायी है। (शेयर मंथन, 05 मई 2014)